
हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे की google adsense approval trick 2020 in hindi कुछ ऐसे points बताउगा जिनको आप clear कर दोगे तो आपका approval कोई नहीं रोक सकता. तो चलिए आज ka topic start करते है.
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रजत गढ़वाल आप सभी का हमारे इस blog पर स्वागत है. अगर आप नए है तो मै आपको बता दू की यह आपको blogging से जुडी सभी प्रकार की जानकारी मिलेगी. अगर आप miss नहीं करना चाहते तो हमारे telegram channel को follow करें.
आज के time मे सभी google adsense के थ्रू earning करना चाहते है लेकिन उस से पहले हमें google adsense से approval लेना पड़ता है. बाद मे आप earning करना शुरू करोगे लेकिन ब्लॉगर कुछ गलतियां कर देते है. जिसके कारण उनको approval नहीं मिल पता है और blogging छोड़ देते है.
Table of Contents
How To Qualify For Adsense on Blogger/Wordpress
ये कुछ points है जिनके ऊपर आप काम करोगे तो आपको approval 100% मिलेगा
- Domain
- Pages
- Google Search Console
- Old Sites
- Copyright Content
- Responsive Template
- Speed
- Other Ads Network
- Sufficient Post
ये कुछ points जिनको अब हम detail मे जानेगे अगर कोई जनता है वो यहा से पढ़ना बंद कर सकता है और जिसको ये अच्छे से जानने है वो आगे पढ़े. मैने इसमें unique content का points नहीं डाला है ये बात तो अपने बहोत जगहे सुनी होंगी. वो तो करना ही है.
Domain
Domain का मतलब यह है की आपका domain free है या paid है free domain अगर आपका blogspot है तो आपको 6month wait करना पड़ेगा अगर आपका paid domain है. तो आप 1महीने बाद google adsense के लिए अप्लाई कर सकते है. अगर आप free domain use करते हो तो उसमे रिस्क रहता है.
मै आपको यही suggest करुगा थोड़ा invest तो करना पड़ेगा एक अच्छा domain आपको 500 रूपये मे मिल जाता है और एक जरूरी बात कुछ अच्छे डोमिन ही लेना जैसे- com, in ये दो ही domain लेना और किसी के चकर मे मत पड़ना.
Pages For Blog
आप अपने blog के लिए कुछ important pages जरूर create करो जैसे की about us, contact us, terms & condition, privacy policy, disclaimer ये pages जरूर create करें.
Google Search Console site submit करें
Google search console मे अपनी site को जरूर add करें इसी के कारण आपका post और blog google पे live होगा. और जिससे आपको organic traffic मिलेगा और आपकी site की website authority increase होंगी.
Old Sites हो
आपकी site पुरानी जरूर होनी चाइये अगर आप free का domain use करते है. तो आपको 6month wait करना पड़ेगा और paid domain use करते है. तो आपको कम से कम 1महीने जरूर wait करना चाइये और हर रोज आप अपनी site के लिए backlinks बनाइये. जिसकी मदत से आपकी site की domain authority increase होंगी इसलिए ऊपर हमने article भी लिखा अगर वो पढ़ना है तो इस्पे click करें.
Copyright Content का use ना करना
आपको कही से भी कॉपी नहीं करना यह तक की आप अपने article मे photo add करो वो भी google से नहीं लेनी है. अगर copyright free image लेना कहते हो तो ये site है. यहा पर आपको अपने blog से related photo मिल जाएगी pixabay
ये तो हो गयी photo की बात आपको article भी कही से कॉपी नहीं करना है खुद का लिखिए चाहे छोटा lilhe पर कही से copy मत करिये.
Responsive Template
आपको कुछ अच्छी theme या template का use करना है. जिसमे ज्यादा javascript ना हो ना css file हो जिससे आपका blog speed कम हो. जल्दी loading हो अगर आपको अच्छे responsive template चाइये है तो हमने इसके ऊपर भी article लिख रखा है. यहा से read कर सकते है.
Speed
अपने blog का speed time कम रखे ताकि आपके users को भी पसंद आये और जब भी google आपके pages को crawl करें तो वो जल्दी लोड हो uनको भी अच्छा लगे.
Other Ads Network
आप earning के चकर मे किसी और ads नेटवर्क का use मत करियेगा. क्योंकि ना तो वो इतनी earning देंगे अगर हम google adsense की बात करें तो अगर aपने use कर भी लिया है तो कोई बात नहीं लेकिन जब आप google adsense के लिए appलय करो तब ये जरूर ध्यान मे रखना की उस ads network की ads ना लगी हो.
Sufficient Post
आपके blog पर पर्याप्त post लिखी हुई होनी चाइये अगर आप free domain use कर रहे हो तो 50 post होनी चाइये. अगर आप paid domain का use कर रहे है तो 30post कम से कम होनी चाइये एक और बात अगर आप एक हफ्ते मे एक post लिखते हो तो उस routine को बनाएं रखना. ताकि google adsense को लगे की आप 1 हफ्ते के बढ़ अपने blog को update करते है.
About Post :
तो बस आज के लिए इतना ही जिसमे हमने आपको बताया की google adsense approval trick 2020 in hindi उम्मीद करते है आपको यह post पसंद आया होगा अगर aपको कोई इशू आ रहा है तो आप हमें whatsapp पे msg कर सकते number आपको contact us page मे मिल जायेगा.
comment करके जरूर बताना कितना helpful शाबित हुआ आपके लिए ये post आगे भी हम ऐसे ही blogging से जुड़े article लेके आते रहेंगे अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूले क्या पता उनके भी काम आये हमारा article तो मिलते है next topic के साथ तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत.
bhut badiya rajat bhai great its really helpful
Thanks For your feedback. We will try to bring similar posts even further. Keep Visiting
very helpful article rajat bhai
Thanks For your feedback. We will try to bring similar posts even further. Keep Visiting
Padh liya bhai achha content likha hai
Read daily news from here – Bulknewses.in
Thanks For your feedback. We will try to bring similar posts even further. Keep Visiting
Very well told sir
Helpful
Nice and informative content